शर्मनाक : 9 साल की मासूम बेटी से रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 9 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता पर ही रेप का आरोप लगा है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पांवटा साहिब क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मासूम बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायत में मां ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 9 साल है। 31 मई को जब वो निजी कंपनी से ड्यूटी के बाद लौटी तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी। बताया कि पिता ने 27 मई को जब वो स्कूल से लौटी तो उसके साथ गलत काम किया।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 376-एबी के तहत मामा दर्ज दिया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल में बच्ची से दुराचार की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में दो दिन के भीतर दुष्कर्म की ये तीसरी घटना है। भगानी क्षेत्र की रहने वाली एक 19 साल की युवती ने मिश्रवाला के युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप लगाया है। इसके अलावा, 16 साल की किशोरी ने दो युवकों पर जबरन घर में घुसकर दुराचार का मामला दर्ज करवाया है। सिरमौर पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।