चुरू। राजस्थान के सालासर थाने क्षेत्र के गांव कोलासर में बुधवार दोपहर टीचर की पिटाई से 7वीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। 13 साल के बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि,वह होमवर्क करके स्कूल नहीं गया था। टीचर ने बच्चे को जमीन पर पटक-पटकर लात-घूसों से मारा। इतना मारा कि नाक से खून बहने लगा और बेहोश हो गया। बच्चे के होश में नहीं आने पर आरोपी टीचर ही उसे अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी टीचर को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है।
संदीप विश्नोई ने बताया, ‘एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को उसके शिक्षक ने पीटा जिसके बाद वह बीमार हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है।’ वहीं मृतक के पिता ओम प्रकाश ने बताया ‘गणेश के शिक्षक ने मुझे फोन किया और बताया कि उसने अपना होमवर्क नहीं किया है। कुछ समय बाद, मुझे फिर से स्कूल से फोन आया कि मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। जब मैं स्कूल पहुंचा, तो मैंने देखा कि गणेश फर्श पर पड़ा हुआ था। छात्र को बेहोशी की हालत में सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच की जा रही है। मृतक बच्चे के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। वहीं बच्चे के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां से पोस्टमार्टम के बाद उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।