हमीरपुर में 71 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर । जिला में 71 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट के लिए इनके सैंपल 3 मई को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 5 मई को प्राप्त हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 8 लोगों, घंगोट में 7, घुमारठ में 6, बटारली में 5 और गांव नेरी में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
मंगरोली, चमयोग और अवाहदेवी में 3-3 लोग, गांव बड़सर, टिक्कर राजपूतां, परोला, खतरवाड़ और धीरवीं में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव ग्रौंड, करसाई, भागी, टिक्कर ब्राहमणा, ननावां, बलियाह, चकमोह, लहारडा, लठयाणी, चैक, समकड़ी, ढो, पाहली, ढटवीं, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव दाड़ी, चंदवां, धनवां, लगमनवीं, कड़ोहता, ककरोल और समीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।