शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचल में Corona : 19 वर्षीय युवती के बाद 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

शिमला। सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के 67 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है। संक्रमित मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड वार्ड में उपचाराधीन था।
लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग क्षय रोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीड़ित था। जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि कोरोना के अलावा बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को कोरोना से मंडी में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। प्रदेश में 1896 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 108 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1739 के पार हो गई है।