हिमाचल
Bilaspur News: गाड़ी से 610 ग्राम चरस बरामद; चार गिरप्तार

बिलासपुर। हिमाचल में नशें का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस नें भी पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी बीच बिलासपुर सदर पुलिस थाना की टीम ने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर बिलासपुर कॉलेज चौक के पास एक गाड़ी से 610 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने यहां पीएसआई शशांक की अगुवाई में नाकाबंदी की हुई थी।
तभी कुल्लू की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया। जिसमें चार लोग सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 610 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की सामग्री को कब्जे में ले लिया है। व चारों व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।