बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

सभी राशनकार्ड धारको को अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा खाद्यानः राजिन्द्र गर्ग

बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विशेष राज्य अनुदानित योजना के अन्र्तगत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारक परिवारों को 3 किलो दालें (4 दालों में से 3 दालें उनकी इच्छानुसार) दो सदस्यों तक 1 लीटर तथा दो से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को 2 लीटर फोर्टीफाईड खाद्य तेल प्रति राशन कार्ड प्रति माह अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होने  बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले राशन कार्ड धारक परिवारों को गन्दम आटा 3 रूप्ये 20 पैसे प्रति किलो, चावल 3 रूपये प्रति किलो, चीनी 13 रूपये प्रति किलो, दाल चना 39 रूपये प्रति किलो, दाल उडद साबुत 60 रूपये प्रति किलो, दाल मलका 72 रूपये किलो, दाल मूंग साबुत 57 रूपये  प्रति किलो, और सरसो तेल 147 रूपये प्रति किलो तथा रिफाइड़ तेल 117 रूपये  प्रति किलो की दर से मुहैया करवाए जा रहे है।


उन्होने बताया कि ए०पी०एल० परिवारों को गन्दम आटा 9 रूपये 30 पैसे प्रति किलो, चावल 10 रूपये प्रति किलो, चीनी 30 रूपये प्रति किलो, दाल चना 49 रूपये प्रति किलो,  दाल उडद साबुत 70 रूपये प्रति किलो,  दाल मलका 82 रूपये किलो, दाल मूंग साबुत 67 रूपये  प्रति किलो, और सरसो तेल 167 प्रति किलो तथा रिफाइड़ तेल 137 रूपये  प्रति किलो की दर से मुहैया करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में मंहगाई के मध्यनजर एन०एफ०एस०ए० परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी मु0 10 रू0 से बढ़ाकर 30 रू तथा ए०पी०एल० परिवारों के लिए मु० 5 रू० से बढ़ाकर 10 रू कर दी गई है ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बढ़ती महगाई से राहत मिल सके। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा खुले बाजार में भी बढ़ती कीमतों के मध्यनजर नियमित निरीक्षण किए जा रहें हैं। उन्होने कहा कि एन०एफ०एस०ए० परिवारों को आटा तथा चावल अत्यधिक अनुदानित दरों पर प्रदान किया जा रहा है। इन उपभोक्ताओं को आटा 3 रूप्ये 20 पैसे प्रति किलो व चावल 3 रूपये प्रति किलो की दर  से उपल्बध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत एन०एफ०एस०ए० परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

bannerBirthday

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button