सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
विजय दिवस : आज शिमला से लाइव होगा प्रसारण
ऊना । भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आज ऊना एमसी पार्क के बाहर एलईडी पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि शिमला के अनाडेल में कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे।
लाइव प्रसारण की तैयारियों के संबंध में आज बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा डीसी राघव शर्मा ने कहा कि शिमला में कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व 11.40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक ही कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक में एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, तहसीलदार ऊना विजय राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।