बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बंदला में लगेगा 500 किलो वाट सोलर पावर प्रोजेक्ट, 12 बीघा जमीन चयनित
बिलासपुर । सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदला में 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा जिसके लिए आज उप मंडलाधिकारी अभिषेक गर्ग और प्रोजेक्ट अधिकारी हिम ऊर्जा करतार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बदला में 12 बीघा जमीन का चयन कर लिया गया है।
उपमंडलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर बंदला में 12 बीघा जमीन का चयन करने के लिए प्रोजेक्ट अधिकारी हिमुर्जा सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों को टीम ने जमीन चयनित किया है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल को 2025 तक ग्रीन राज्य का बनाने का लक्ष्य रखा गया है और हिमाचल को देश का पहला ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। प्रदेश में बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर पावर प्लांट को बढ़ावा दिया जा रहा है।