बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में 5 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर । जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 931 सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 पॉजीटिव निकले । डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि नगरोटा क्षेत्र के गांव सौटा के 84 वर्षीय बुजुर्ग और 21 वर्षीय युवक, मैहरे के 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, अमरोह की 57 वर्षीय महिला और सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 के 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।