बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर वालो.. 5 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 338 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 पॉजीटिव निकले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार को प्राप्त हुई। इन सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमीक्रोन की आशंका को देखते हुए सभी लोग ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें तथा हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।