हिमाचल
अभाविप हिमाचल प्रांत का 42वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर में संपन्न
बिलासपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत का 42वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर में संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय अधिवेशन 10 शाम से लेकर 12 शाम तक चला। इस अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य व प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य दो महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा के पश्चात प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2021-2022 की नव कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील ठाकुर व प्रांत मंत्री विशाल वर्मा की जिम्मेवारी विशाल वर्मा को सौंपी गई।प्रांत उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी डॉ ज्योति पराशर, डॉ शशिकांत शर्मा, डॉ संजय शर्मा, डॉ इंद्र नेगी व डॉ रमेश को सौंपी गई। प्रांत सह मंत्री की जिम्मेवारी शिल्पा कुमारी, विक्रांत चौहान,अभिषेक कुमार, पार्थ शर्मा, प्रदीप ठाकुर को सौंपी गई। प्रांत संगठन मंत्री की जिम्मेवारी गौरव अत्री, प्रांत कार्यालय मंत्री द्रुपद मेहता, प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ सीमा ठाकुर, छात्र उद्घोष प्रांत प्रबंधक व संपादक ललित ठाकुर, प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक हर्ष पालसरा, प्रान्त सोशल मीडिया सह संयोजक गौरव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलग – अलग आयाम कार्य मे शोध कार्य प्रमुख हरीश गौतम, शोध कार्य प्रान्त संयोजक सुयश पवार, एग्रीविज़न प्रांत डॉक्टर संजय शर्मा,एग्रीविजन प्रांत संयोजक राहुल, एग्रीविज़न प्रांत सह संयोजक उमेश, SFD प्रांत प्रमुख डॉ नितिन व्यास, एसएफडी प्रांत संयोजक अंशुल पंचकरण, एसएफडी प्रांत सह संयोजक मोनिका राणा, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख डॉ शशिकांत शर्मा, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक गुंजन, एसएफएस प्रमुख डॉक्टर राकेश शर्मा, एसएफएस प्रांत संयोजक स्वाति चंदेल, थिंक इंडिया प्रांत प्रमुख शिवम विशिष्ट, लीगल सेल प्रांत प्रमुख डॉक्टर उमेश, लीगल सेल प्रांत संयोजक आशीष ठाकुर, आरटीआई प्रांत संयोजक अनूप, खेल आयाम प्रांत प्रमुख गौरव भारद्वाज, खेल आयाम प्रांत संयोजक हरिंदर, WOSY प्रांत संयोजक अंकित चंदेल, जनजातीय प्रमुख सोहन नेगी, जनजातिय कार्य प्रान्त संयोजक शक्ति, जनजातिय कार्य प्रांत सह प्रमुख कुंगा डेचन, विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख नवनीत कौशल, मेडिविजन प्रांत संयोजक अखिल, प्रांत कार्यालय निर्माण कार्य प्रमुख सुमित धीमान को सौंपी गई।