ग्रोमिंग प्लेनेट यूनिसेक्स सैलून का होगा शुभारंभ, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस नकुल खुल्लर होंगे चीफ गेस्ट

कुल्लू। सौंदर्य के शौकीन युवक युवतियों एवं आम लोगों के लिए खुशखबरी है। कुल्लू-भुंतर के बीच शमशी में यूनिसेक्स सेल्यून का शुभारंभ होने जा रहा है। इस सेल्यून का शुभारंभ 14 अगस्त 2023 को 12:30 बजे होगा। खास बात यह है कि इस यूनिसेक्स सेल्यून का शुभारंभ प्रसिद्ध बागबान आवर ऑफ एक्सीलेंस एवं बड़ागढ़ रिजॉर्ट के मालिक (Award of excellence vijeta & Director of Taj Baragarh resort and spa IHCL SeleQtions Nakul khullar) नकुल खुल्लर करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि एडवोकेट रेवत राम राणा व गेस्ट ऑफ ऑनर गुनाल खुल्लर होंगें। यह जानकारी यूनिसेक्स की सीएमडी सुषमा ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे पुरुष व महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शुभारंभ काल के कुछ दिनों तक ग्राहकों को भारी छूट भी दी जाएगी। यह यूनिसेक्स सैलून आधुनिक सुविधा से लैस होगा और आरामदायक सुविधा प्रदान होगी। इस शुभारंभ अवसर पर सभी लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है जो सुंदरता की दुनिया के शौकीन है।