हिमाचल : अंतिम दिन 68 सीटों के लिए 376 नामांकन, इस तारीख को साफ होगी तस्वीर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 376 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
इसके साथ ही अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के बागियों समेत कुल 561 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वास्तविक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर अंतिम तस्वीर उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर को स्पष्ट होगी।
मंगलवार को मंडी जिले में 81, कांगड़ा जिले में 72, चंबा जिले में 34, सिरमौर जिले में 35, शिमला जिले में 30, किन्नौर जिले में 3, लाहौल-स्पीति जिले में एक, सोलन जिले में 23, 23 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। बिलासपुर जिले में 26, हमीरपुर जिले में 26, ऊना जिले में 29 और कुल्लू जिले में 19। राज्य में जहां पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ, वहीं दूसरे दिन 11 और उसके बाद 38 और 206 नामांकन दाखिल हुए।
हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए 561 प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है। हालांकि चुनाव आयोग के पास कुल 775 नामांकन आए हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने कवरिंग के लिए एक से ज्यादा बार नामांकन भरा है, इसलिए सिर्फ 561 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की सभी 68 सीटों से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं माकपा ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है।