बिलासपुर में एक ही गांव के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 213

बिलासपुर। बिलासपुर में रविवार को के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव ललवान में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोसरियां सैक्टर-6 से दो, बामटा में 1, जमथल कोलडैम से 1, ऋषिकेश से 1, गेहड़वीं से 1, बरमाणा में 3, गांव कोठी बैहना जट्टां में 3, गांव अमरपुर में 4, गांव दून कोटलु में 8, गांव बल्लू में 3, डियारा सैक्टर बिलासपुर कंटेनमैंट जोन में 9, गांव उतापड़ डाकघर माकड़ी में 3, नकराणा में 1, कंनफारा में 3, डोबा करोट में 1, हरनोड़ा के गांव देवला में 3, पंजगाईं में 1, गांव ललवान में 36, न्यायिक परिसर घुमारवीं के समीप आवासीय कॉलोनी में 1, नगर परिषद घुमारवीं के इंदिरा वार्ड में 6, गांव दाबला में 1, घुमारवीं में 1, घुमारवीं के वार्ड नंबर-3 में 1, कलरी में 1, गांव ठंडोड़ा में 5, मकराणा में 2, गुग्गा गेहड़वीं में 1, नघ्यार के बुखर में 1, भेड़ी में 2 तथा गांव बांडा में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में देर शाम तक कुल 107 कोरोना के मामले आए थे। अभी आई स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर जिले में आज आए कोरोना मामलों की संख्या बढकर 213 हो गई हैं।