शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना को लेकर अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा, आप खुद देखें आकंड़े
शिमला। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 टीकाकरण करवाकर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 27 दिन के (5 जुलाई से एक अगस्त, 2021) विभिन्न कोविड पाॅजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि जिन लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ है वे कम संख्या में और जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है, वे ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई से एक अगस्त, 2021 तक राज्य में कुल 3519 लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें से 2200 लोगों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड पाॅजिटिव पाए गए लोगों में 849 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 378 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। उन्होंने कहा कि 92 लोग ऐसे पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनके बारे में वैक्सिनेशन संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बिलासपुर में कुल 219 पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 86 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था
प्रवक्ता ने कहा कि इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 219 पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 86 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 71 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 46 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, जिला चंबा में कुल 817 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 560 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 188 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 59 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, हमीरपुर में कुल 163 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 50 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 35 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी।
कांगड़ा में कुल 471 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 329 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था
जिला कांगड़ा में कुल 471 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 329 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 101 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 36 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, किन्नौर में कुल 50 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 16 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 23 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 8 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 204 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 137 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 49 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 18 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी। लाहौल स्पीति में कुल 37 लोग पाॅजिटिव पाए गए जिनमें 27 लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई थी जबकि 2 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 3 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी।
मंडी में कुल 759 लोग पाॅजिटिव पाए गए,जिनमें 470 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था
जिला मंडी में कुल 759 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 470 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 197 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 92 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, शिमला में कुल 459 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 348 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 61 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 46 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, सिरमौर में कुल 30 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 18 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 10 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक, सोलन में कुल 188 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 95 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 62 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक व 15 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और जिला ऊना में कुल 122 लोग पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें 44 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था। 35 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 20 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।