बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टैस्ट में 31 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 31 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सनेड क्षेत्र के गांव पापन में 5 लोगों और अवाहदेवी क्षेत्र के गांव बुहाणा में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। एनआईटी परिसर और कड़ोहता क्षेत्र के गांव कैहरवीं में 3-3 लोग, गुजरेड़ा और धनेड क्षेत्र के गांव सेर में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 रामनगर, वार्ड नंबर-3, गांव चलोखर, मुंडखर क्षेत्र के गांव धारा, झनियारा क्षेत्र के गांव बल्ह, भलेठ क्षेत्र के गांव लोअर दाड़ला, चबूतरा, मैहरे, ठाणा ब्राहमणा, रोपा ब्राहमणा, नालवीं और बहल में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।