सोलन में अब तक 30105 व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन
सोलन। कोविड-19 महामारी से बचाव से लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक सोलन जिला में 30105 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि जिला में टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए 9707 स्वास्थ्य कर्मियों में से 7836 को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम तथा 4846 को द्वितीय खुराक दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत 3500 फ्रंटलाईन वर्कर में से 2345 को पहली तथा 1139 को दूसरी खुराक दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 13939 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की पहली खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए द्वितीय खुराक के रूप में टीकाकरण 06 से 08 सप्ताह के उपरान्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए ठोडो मैदान सोलन में सैम्पलिंग ली जा रही है। सैम्पलिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक सैम्पलिंग के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। कोविड जांच के लिए इच्छुक व्यक्तियों की दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक सैम्पलिंग ली जाएगी।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सही तरीके से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और अपने हाथ-हाथ बार-बार साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें। खांसी, जुखाम, बुखार होने पर पुरन्त अपने समीप के स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवाएं।