हिमाचल में आज कोरोना से 10 की मौत, 585 हुए स्वस्थ-इतने नए संक्रमित
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 292 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 7,चंबा 34, हमीरपुर 15, कांगड़ा 84, किन्नौर 6 ,कुल्लू 6, लाहौल-स्पीती 6, मंडी 59,शिमला 32,सिरमौर 16,सोलन 16,ऊना में 11 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज अबतक 10 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 585 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
यह भी पढेंः इग्नू ने परीक्षा फार्म और सत्रीय/परियोजना कार्य जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 16,चंबा 62, हमीरपुर 41, कांगड़ा 158, किन्नौर 17,कुल्लू 31, लाहौल-स्पीती 6, मंडी 105,शिमला 70,सिरमौर 14,सोलन 11,ऊना में 54 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढेंः सेना की 27 जून की खुली भर्ती लिखित परीक्षा स्थगित, जानिये अब कब होगी
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3408
कुल संक्रमित -199699
एक्टिव केस -3430
कुल हुए स्वस्थ- 192841