बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 28 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 28 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1479 सैंपल लिए गए, जिनमें से 28 पॉजीटिव निकले।
गांव जजरी और जलाड़ी क्षेत्र के गांव रक्कड़ में 3-3 लोगों, गांव कढिरियाणा और बजड़ोह में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा टाउन भराड़ी क्षेत्र के गांव बलोहकर, उहल क्षेत्र के गांव बकनियार, खैरी, सकोह, बारांडा, डोहग, पटलांदर, बलौणी, मनसूई, बड़सर, भोटा क्षेत्र के गांव चुहान, डेरा परोल, इसी क्षेत्र के गांव रोपड़ी, अवाहदेवी, चंबोह, बारी भट्टा, मनवीं और मंडी जिले के भांवला क्षेत्र के गांव रनूहड़ा में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।