बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टैस्ट में 25 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में रविवार देर शाम आरटी-पीसीआर टैस्ट में 25 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि झनिक्कर में 5 लोगों, झनियारी क्षेत्र के गांव जठेरी में 3 लोगों, गांव क्रस्ट और नादौन के वार्ड नंबर-3 में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
इनके अलावा हमीरपुर के वार्ड नंबर-8, खंडेरा, सुजानपुर के वार्ड नंबर-7, पथलियार क्षेत्र के गांव चंबेह, बस्सी, सलोह, नादौन के वार्ड नंबर-5, इसी क्षेत्र के गांव कोट, फाहल, गाहली, गुरियाह, हटली और नारा में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।