बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में आज कोरोना के आए 227 नए मामले, इतने मरीज़ हुए स्वस्थ
बिलासपुर। बीते 24 घंटों में बिलासपुर में 227 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए। जबकि आज जिला में 150 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में अब तक कुल 4623 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बिलासपुर में अब तक कोरोना से कुल 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में अबतक कुल संक्रमितों का 6396 तक पहुंच गया है। वहीं जिला में अबतक एक्टिव 1739 केस हैं।