सेल्फी लेते हुए पुल से गिरा 22 वर्षीय युवक, नहीं बच सकी जान
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हो गया। हल्द्वानी में गौला पुल से नीचे गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल इंदिरानगर निवासी 22 वर्षीय नूर हसन पूत्र छोटे लाल गुरुवार की सुबह अपने कुछ साथियों के साथ गौला पुल पर घूमने के लिए आया था। इसी दौरान साथी पुल पर टहल रहे थे। वहीं नूर ने मोबाइल निकाल कर सेल्फी लेने का मन बनाया। वह पुल के किनारे जाकर सेल्फी खींचने लगा। जानकारी के अनुसार सेल्फी खींचते वक्त उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने के बाद नूर गौला नदी में गिर गया। 30 मीटर की ऊंचाई से गिरने के कारण वह बेहोश हो गया।
साथियों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने नूर को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद से ही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसओ प्रमोद पाठक ने जानकारी दी और बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। बताया जा रहा है कि जहां युवक सेल्फी लेने गया था वह काफी खतरनाक है। पुलिस युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।