फल-सब्जी विक्रेता सावधान, ज्यादा रेट वसूलने में 22 दुकानदारों पर लगा 30 हजार का जुर्माना
रिकांगपिओ। उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, खवांगी, हाॅस्पिटल मोड़ तथा दाखो के कुल 21 फल एवं सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में थोक/परचून लाभांश एवं मूल्य सूची प्रदर्शन करने के संबंध में जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान अधिकतर सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा सब्जियों व फल के क्रय वाउचर उपलब्ध न करवाने, मूल्य सूची प्रदर्शित न करने तथा निर्धारित लाभांश से अधिक विक्रय वसूले जाने के लिए 30 हजार 782 रुपये का जुर्मान किया गया तथा 649 किलो सब्जी व 17 किलो फल जब्त किए गए।
भविष्य में भी जारी रहेंगे औचक निरीक्षण, दोषी विक्रेताओं से वसूला जायेगा अधिक जुर्माना
शशांक गुप्ता ने सभी फल व सब्जी विक्रेताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह भविष्य में क्रय वाउचर तथा व्यापारिक परिसर में स्पष्ट शब्दों में मूल्य सूची प्रदर्शित करें तथा कोई भी व्यापारी तय लाभांश से अधिक मूल्य न वसूले अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर इसी प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे तथा दोषी पाये जाने वाले विक्रेताओं से अधिक जुर्माना वसूल किया जाएगा।