कोट स्कूल में विभिन्न कार्यों के लिए 22.5 लाख रुपये किए गए खर्च : राजिन्द्र गर्ग
बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत कोट के लोगों की समस्याएं सुनी तथा ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में क्षेत्र के विकास की गति में कोई कमी नहीं आई बल्कि विकास के लिए प्रदेश सरकार घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रयासरत रही। सरकार विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में कोट स्कूल में विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 22.5 लाख रुपये खर्च किए गए है।
उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए अपेक्षित आधारभूत ढांचे का एक महत्वपूर्ण भाग है। विकास में गति लाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। लदरौर जाहू कोट सड़क और कोट सड़क का सुधारीकरण किया गया है बाकि बचे कार्य के लिए भी धन उपलब्ध करवा दिया गया है। इस क्षेत्र के सम्पर्क सड़कों के लिए 1 करोड़ 13 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि कोट मैहरा मुंडखर सड़क को पक्का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंडखर पुल के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत करवाये है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर घर को पानी का कुनेक्शन मिले और एक भी घर न छूटे, हर घर में नल द्वारा शुद्ध जल मिले सके। इस सपने को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ 36 लाख रुपये से देहरा कोट पेयजल योजना पर खर्च किए गए है। पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कांगरी में भी टैंक बन कर तैयार किया जा चुका है तथा कोट बाहल में ओवर हैड टैंक का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए टांडा में ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है तथा 63 के.वी.ए. का सब स्टेशन बम्म में लगाया जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय प्रमाण पत्र के प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रूपये थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रूपये का कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व समाज कल्याण के लिए के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली 40 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।
उन्होंने कोट पंचायत भवन के कमरे के निर्माण के लिए पर्याप्त धन, सुमाड सिद्ध मंदिर सराएं के कमरे के लिए 3 लाख रुपय, कांगरी में खेल मैदान के लिए 7 लाख रुपये, महिला मण्डल हम्बोट, टांडा के लिए एक कमरा बनाने तथा सामान खरीदने के लिए 20 हजार रुपये उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा ग्राम प्रमुख रविन्द्र कुमार, बूथ अध्यक्ष ए.एन. शर्मा, प्रधान कोट पवन गौतम, उप प्रधान सोमा देवी, मंत्रिमंडल प्रधान कोट लता शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष हेम राम, एसडीओ विद्युत राजेश धीमान, एसडीओ लोक निर्माण रत्न लाल चौहान तथा एसडीओ आईपीएच रविन्द्र रणौत उपस्थित रहे।