शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

शगुन योजना में मंडी जिले में 645 लाभार्थी परिवारों को 2 करोड़ रुपये आबंटित

मंडी। हिमाचल सरकार की शगुन योजना में मंडी जिले में अब तक 645 लाभार्थी परिवारों को लगभग 2 करोड़ रुपये आबंटित किए जा चुके हैं। हिमाचल सरकार द्वारा शगुन योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर 31 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सोमवार को सुन्दरनगर विकास खंड के मलोह व बनवाड़, सदर के धूंमादेवी व धार, बल्ह के छातडू व कुम्मी, गोहर के धिस्ती व लोट धर्मपुर के जोढन व पिपली, करसोग के ग्वालपुर व तुमण,

सराज के बहलीधार व पखरैर, बालीचौकी के झीड़ी व चैहटीगढ़, गोपालपुर गौंटा व सुलपुर तथा दं्रग के गुम्मा व रोपा में आयोजित कार्यक्रमों में दी गई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया । कलाकारों ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पहली अप्रैल, 2021 सेे शगुन योजना शुरू की है। इसमें प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर 31 हजार रुपये का शगुन सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। शगुन की यह राशि बेटी की हिमाचल से बाहर शादी करने पर भी दी जाती है। योजना का लाभ लेने को शादी से दोे महीने पहले से लेकर शादी के बाद 6 महीने के भीतर आवेदन किया जा सकता है। धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है। योजना के लाभ के लिए लड़की की उम्र 18 साल या इससे अधिक एवं लड़के की 21 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा कलाकारों ने लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य अनेक योजनाओं के तहत लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया।


विशेष प्रचार अभियान के तहत 24 मई को सुन्दरनगर विकास खंड
के सलापड़ व सेरी कोठी सदर के मझवाड व भरौण, बल्ह के छातूड व कुम्मी, गोहर के तुना व शाला, धर्मपुर के सधोट व सजाओपिपलू, करसोग के महोग व नाहवीधार, सराज के झुंडी व सिल्हीबागी, बालीचौकी के फर्श व पाली, गोपालपुर के गाहर व जमणी तथा दं्रग के हारगुनैन व जिमजिमा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जबकि 25 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के नालग व टिहरी सदर के टिल्ली व तुंग, बल्ह के कोठीगैहरी व दुर्गापुर, गोहर के नौण व चच्योट, धर्मपुर के कमलाह व कून, करसोग के पोखी व सेरी, सराज के थाना व बागाचनौगी, बालीचौकी के कोढलयास व भटवाड़ी, गोपालपुर गौंटा व रखोटा तथा दं्रग के जिल्हन व थमचयाण में कार्यक्रम होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button