हमीरपुर में 16 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर । जिला में बुधवार को 16 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 15 की पुष्टि रैपिड एंटीजन टैस्ट में हुई है, जबकि एक सैंपल आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1257 सैंपल लिए गए, जिनमें से 15 पाॅजीटिव निकले। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में वार्ड नंबर-2 हमीरपुर के 7 लोग 39 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 55 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय व्यक्ति, 18 वर्षीय युवती, 16 वर्षीय लड़की और 10 वर्षीय बच्चा शामिल है। ठाणा क्षेत्र के गांव चमरकर की 70 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा गारली का 23 वर्षीय युवक, मंजरू की 66 वर्षीय महिला, महिला, डेरा परोल का 26 वर्षीय युवक, उटपुर का 17 वर्षीय लड़का, लझयानी की 35 वर्षीय महिला और लुददर महादेव क्षेत्र के गांव डुगा का 47 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजीटिव पाया गया है। उधर, आरटी-पीसीआर टैसट में उटपुर के युवक की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।