बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
सड़क सुविधा से जुड़ेगा हर गांव : राजेंद्र गर्ग
बिलासपुर । संचार एवं परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के नाते सड़कें प्रदेश की भाग्य रेखाएं हैं और घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यह उदगार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की पंचायत भपराल के गांव बडोंग, भपराल और बणी में पंचायत के लोगों की जनसमस्याएं सुनने के उपरांत जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही । इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण हेतु स्वेच्छा से भूमि देने का आह्वान किया। उन्होंने भराड़ी से सुमाड़ी -रिडू- बडौण- बडोग- भपराल सड़क के दोनों तरफ से आपस में मिल जाने पर सड़क का निरीक्षण किया और लोगों को सड़क पर दोतरफा यातायात व्यवस्था शुरू होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भराड़ी से सुमाड़ी -रिडू- बडौण- बडोग- भपराल सड़क 15 वर्ष बाद स्थानीय निवासियों के आपसी सहयोग व सहमति से ही पूर्ण हो पाई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव के बुनियादी विकास का रास्ता निकल सके इसलिए प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगातार कार्य कर रही है। । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हर गांव को सड़क से जोड़ने का अभियान चला रखा है ।
उन्होंने कहा कि दधोल- भराड़ी- लदरौल सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य 82 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है और कार्य प्रगति पर है और अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़ा दा घाट- कुठेड़ा 11किलोमीटर सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और इस सड़क पर 11 करोड़ रूपये व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण, सुधारीकरण पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार के सृजन में लगातारकार्य कर रही है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष तक की आयु के हिमाचली पुरुष और 50 वर्ष तक की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। प्रदेश सरकार ने अब इस योजना में डेयरी फार्मिंग, पेट्रोल पंप, एम्बुलेंस, एग्रो टूरिज्म, टिश्यूकल्चर लैब जैसी नई गतिविधियों को भी शामिल किया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये तक की लागत के उद्यम अनुमोदित किये जा सकते हैं, जिसमें 60 लाख रुपये तक के उपकरणों पर पुरुष उद्यमियों को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत और विधवाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उत्पादन में आने के बाद 60 लाख तक के ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी उद्यमी को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा क्षेत्र को प्रदेश में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है वर्तमान सरकार के गठन पर प्रथम बैठक में ही बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय से हजारों वरिष्ठजन लाभान्वित हुए हैं और वृद्ध जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये की गई है।
इस अवसर पर उन्होंने महिला मंडल लोअर भपराल के कार्य को पूरा करने के लिए प्राक्कलन बनाने के लिए कहा, और बाबा भरथरी नाथ मंदिर में शैड़ निर्माण और प्रांगण के सुधारी करण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल घुमारवीं महामंत्री राजेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान भपराल प्रकाश ठाकुर, उप प्रधान पृथ्वीराज, मंदिर कमेटी प्रधान कश्मीर सिंह उप प्रधान दिलवर सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रतन चौहान, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग भराड़ी रणजीत राणा, सहायक अभियंता विद्युत भराड़ी राजेश धीमान,कर्म सिंह जसवाल, मेहर चंद जसवाल, लाला दुनीचंद सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे