बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में 139 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर । जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 139 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 493 सैंपल लिए गए, जिनमें से 139 पाॅजीटिव निकले। उन्होंने बताया कि गांव कोट और कमलाह में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, खटवनी, मेडिकल कालेज हमीरपुर, अघार, कैहलवीं, गांव घनाल खुर्द और धनेटा में 3-3 लोग पाॅजीटिव निकले हैं। दोसड़का, कांगू बुधवीं, नेरी, मुंडखर, मोहीं क्षेत्र के गांव भटेड़, सासन, घरयाणा, पुरली, हयोड़, कोलहरी, बड़ू, घराल, परनाली और उखली में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।



इनके अलावा नादौन, धमंदर, खैरी क्षेत्र के गांव थाती, वार्ड नंबर-5 सुजानपुर, जगड़ियाल, कुठेड़ा, गलोल, रिट, परागपुर क्षेत्र के गांव सूहीं, किटपल, पनसाई, मंगरोनी, भराईयां दी धार, कोहलवीं, टिक्कर बुहला, ढांगू, बंबलोह, बारीं मंदिर क्षेत्र के गांव बाडू, खियाह, बनालग, मंडी जिले के गांव भदेड़, मोहीं क्षेत्र के गांव भाटी, मैड़, घुमारली क्षेत्र के गांव कुटा, घुमारवीं तहसील कीे घांडवीं, खियाह, जसकोट, वार्ड नंबर-7 देवनगर, भारीं, पंधेड़, अणुकलां, चमनेड, डुग्घा क्षेत्र के गांव बल्ह, चंडवाल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर, दुलेहड़ा, लंबलू, भोटा चैक के पास हमीरपुर, सरेरी, बुसियार, रटेरा, करौर, मंजरा, जसाई, धनेड, बलेटा, भरथवां, भरेड़ी, खतरवाड़, टकौटा भटटा, धरूं, हीरानगर हमीरपुर, मसेरडू, लाहलड़ी, करेआली, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव भुड, श्यामनगर, गुहाल, गांव बल्ह, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, खियाह क्षेत्र के गांव रोपा, घनाल, चुनाल, झलवानी, दरकोटी, वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-9 हमीरपुर, महारल, बणी, मैहरे, बारला, नैन, डिडवीं, बुमान, अमनेड, बलेट, झरलोग, दरूं पटटा, बटवाड़ा अघार, कोठी और भोटा में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button