CBSE : अंकों से असंतुष्ट 12वीं के छात्रों को मिलेगा परीक्षा में बैठने का अवसर
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऐलान किया है कि 12वीं के रिजल्ट से अंसतुष्ट छात्र, जो अपने रिजल्ट को बेहतर करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट cbse।gov।in पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है, ’12वीं कक्षा के जो छात्र पॉलिसी ऑफ टेब्युलेशन के जरिए दिए गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में बैठने का अवसर दिया जाएगा। बाद की परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रिजल्ट माना जाएगा।’
एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया था। सीबीएसई ने कोविड -19 महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसलिए, वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए हैं। सीबीएसई 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। परीक्षा की डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी। असंतुष्ट छात्र, इसके जरिए अपने नंबरों में सुधार कर सकते हैं। इसी तरह, जो छात्र 12वीं के रिजल्टमें क्वालिफाइिंग क्राइटेरिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर, एक विषय में कम्पार्टमेंट श्रेणी में परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में प्रश्रपत्र वैसे ही होंगे, जैसा 2021 की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। बोर्ड आने वाले दिनों में कक्षा 12वीं के इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को एक्टिवेट करेगा। सीबीएसई ने कहा है कि सभी छात्र नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।