कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कांगड़ा में कोविड टीकाकरण के लिए 121 केंद्र किए स्थापित, देखिये सूची

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में सोमवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 121 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ, जैंद, दरंग, कुरल, चौकी, गगल खास, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, रक्कड़, बैह, अप्पर भलवाल लग, सुनहेत, टेरेस, पीरसलूही, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, लोहारा, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खैरियां, जसूर, सदवां, बरन्डा, भलूं, चतरोली, सुलियाली, पन्डोर, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, अवैरी, घाड़ अगोजर, दियोग्रां, आरठ, सामुदायिक भवन मैंझा, ब्लॉक के इन्दौरा के इन्दौरा, हगवाल, शेखुपुर, सुरदवां, दैनिकवां, ज्वालामुखी ब्लॉक के अम्ब, करियारा, मौर, खुड़ियां, देहरा,  ज्वालामुखी, द्रकाटा, भरेड़, मूहल, मझीन, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, मूंगल, बीड़, पपरोला, धानग, सलेहड़ा, चढ़ियार, ग्वालटिक्कर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा, कंडबगियाड़, स्लेट गोदाम, सुन्ही, चामुण्डा, सेराथाना, पटियालकड़, बराना, मलां, बड़ोह, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के नगरोटा सूरियां, मस्तगढ़, कुठेड़, ज्वाली, अमलेला, बोहल, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, रछयालू, गीता मंदिर कोतवाली बाजार, भनाला, ढुगियारी, भट़ेच, राम नगर, मकरोटी, बारंज, सुधेड़, लदवाड़ा, सामुदायिक भवन धर्मशाला, प्रेई, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, अंदराना, भेड़ी, बच्छवाई, जालग, कोटलू, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, सहौड़ा, बलोल, नौशेरा, तियारा, दाड़ी, बगली, तकीपुर, खनियारा, जलाड़ी, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button