बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में 110 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर । जिला में शुक्रवार को 110 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 355 सैंपल लिए गए, जिनमें से 110 पाॅजीटिव निकले। उन्हाेंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 17 लोगों, हमीरपुर के कृष्णानगर के 8 लोगों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर और गांव मुथवाल चंबियाल के 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बड़ाग्रां, कसवाड़, झिरारली क्षेत्र के गांव चीक, सरेरी, बौंखर, टिक्कर खातरियां के गांव बजवाल, आलमपुर क्षेत्र के गांव पडसड्डा, कैहडरू, हीरानगर, प्रतापनगर, खियाह, मोहीं और धनपुर के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।



इनके अलावा करोट क्षेत्र के गांव गाहलियां, लुडवीं, लठवां, ककरोहल, जरोह, गरसाड़, वार्ड नंबर-2 गांधी चैक हमीरपुर, ताल क्षेत्र के गांव ब्राहमणी, बलियाह, कुरियाह, समोह, भलट, घंगोट, कियारा, बल्ह अर्जुन, तहसील घुमारवीं के गांव कोटलू, महल, डमयाणा, भीड़ा, बरोटी, बडैहर, करेर, झिरारली क्षेत्र के गांव छेक, गलोड़ क्षेत्र के गांव मनगुल, बकारटी, ब्राहलड़ी, झरेड़ी, हथोल, बेहा, डोडवीं, कांगू क्षेत्र के गांव रामनगर, बारीं मंदिर, छत्रैल, मसियाणा क्षेत्र के गांव बाडला, वार्ड नंबर-4 शिवनगर हमीरपुर, धरोग, लखवाल, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1, बजूरी, सस्तर, रमेड़ा, कंगरू, टिक्कर, बनालग क्षेत्र के गांव स्वाना, कालेअंब, दरयोटा, भियांबी, भरमोटी, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव सोहारी, हरोली क्षेत्र के गांव कंटे, बेला, पनसाई और नादौन में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button