शिक्षा

हिमाचल : दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, दो लड़कियां टॉपर, सेकेंड बिलासपुर के आदित्य, यहां देखें रिजल्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 87.5 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में 90375 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1409 की कंपार्टमेंट आई है। 612 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 10 में कुल 77 छात्र शामिल हैं। इनमें 67 लड़कियां हैं और 10 लड़के हैं।




दो टॉपर
इस साल राज्य को दो टॉपर प्राप्त हुए हैं। मंडी की प्रियंका और देवांगी शर्मा दोनों ने ही परीक्षा में टॉप किया है। इन दोनों को 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों को 700 में से 693 अंक मिले हैं। मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवाड़ के छात्र आदित्य सांख्यान ने 98.86 फीसदी (692/700) अंक हासिल किए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है। मंडी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक हासिल किए हैं।





HPBOSE Result 2022: ऐसे चेक करें अपना परिणाम

  • छात्र अपना परिणाम नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के कर सकते हैं-:
  • छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।





रिजल्ट एसएमएस से भी मिलेगा
छात्रों को हिमाचल बोर्ड के परिणाम एसएमएस पर भी प्राप्त होंगे। इसके लिए छात्रों को HPBOSE10 टाइप कर के स्पेस दे कर रोल नंबर टाइप कर के 5676750 पर भेजना होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button