नौकरी/युवा
ल्यूमिनस पाॅवर टैक गगरेट में भरे जाएंगे अप्रेंटिस के 100 पद
ऊना। मैसर्जं ल्यूमिनस पाॅवर टैक लिमिटेड गगरेट द्वारा अप्रेंटिस के 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि अप्रेंटिस के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलैक्ट्राॅनिक्स, वेल्डर अथवा इलैक्ट्रिकल में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यार्थी को नौ हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त एक हज़ार रूपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने पुरुष आवेदकों से आहवान किया है कि अपना बायोडाटा 17 अप्रैल तक जिला रोजगार कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हैं।