हमीरपुर में 6 वर्षीय बच्ची समेत 10 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को 10 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 5-5 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 244 सैंपल लिए गए। इनमें से भोरंज के गांव बजड़ोह के दो लोगों 27 वर्षीय युवक और 23 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 1 कृष्णानगर हमीरपुर की 6 वर्षीय बच्ची, चौकी जम्वालां क्षेत्र के गांव गरयाना ब्रह्मणा की 57 वर्षीय महिला और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 47 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में बड़सर के बड़ाग्रां की 17 वर्षीय युवती, भोरंज के गांव बजड़ोह का 52 वर्षीय व्यक्ति, सलौणी क्षेत्र के गांव खंगालटा का 42 वर्षीय व्यक्ति, कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव डुगवार का 55 वर्षीय व्यक्ति और हड़ेटा का 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक संक्रमित पाया गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।