बिलासपुर। केंद्र सरकार में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री के महत्वपूर्ण दायित्व मिलने के उपरांत अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लगातार चौथी बार प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा युवा मोर्चा में लगातार तीन बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभाने वाले देश के युवा नेता अनुराग ठाकुर को भाजपा संगठन में राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थान दिया है जिससे उनके संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया है ।जिला भाजपा के अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान महामंत्री नवीन शर्मा ,आशीष ढिल्लों तथा मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय टीम में अनुराग ठाकुर को स्थान मिलने पर जहां उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं वहीं राष्ट्रीय संगठन संगठन का उन्हें टीम में स्थान देने के लिए आभार व्यक्त किया ।
अनुराग ठाकुर हमेशा पार्टी द्वारा किए गए दायित्वों को लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा जी जान से जुट जाते है। जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अनुराग ठाकुर नए दायित्व का बखूबी संगठन के आशा के अनुरूप निर्वाह करेंगे अनुराग ठाकुर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बने हुए जिला भर में कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा संगठन में स्थान मिलने से केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अनुराग ठाकुर कर्मठता से कार्य करेंगे और मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को सार्थक करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अनुराग ठाकुर के इस मनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष का धन्यवाद कहा है।