अपराध/हादसे
Trending
Big police action: हिमाचल में यहां गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों से 1 किलो 96 ग्राम चरस बरामद

हिमाचल में नशा तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने गाड़ी में सवार दो आरोपियों से एक किलो से भी अधिक चरस की खेप पकड़ी है। मामले में गौरव और संजीव कुमार निवासी मंडी गोबिंदगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स
कुल्लू की टीम ने आरटीओ बैरियर नालियां के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की गाडी को जाँच के लिए रुकवाया गया जोकि मणिकर्ण से पंजाब की ओर जा रही थी। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी ली गई। इस दौरान कार के डैशबोर्ड की जब जाँच की गई तो उसमें से 1 किलो 96 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा टीम ने दोनों को पकड़ा और पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया।