पेयजल योजना चीयूण-राठ-भियोरा के सुधार कार्य में व्यय होंगे 1.21 करोड़: पठानिया
चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जंद्रोग सहित 6 गांवों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल योजना चीयूण- राठ- भियोरा के सुधार कार्य में 1.21 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। वे आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददरियाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली-भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके अलावा स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पठानिया ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सके। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान वे कार्यशालाएं हैं, जो भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारती हैं तथा शिक्षित समाज से ही देश को विकास की बुलंदियों तक ले जाने की परिकल्पना पूर्ण हो सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 12 जून को विधानसभा में आयोजित होने वाले बाल सत्र में जिला चंबा के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो कि जिला वासियों के लिए गर्व की बात है। पठानिया ने ददरियाड़ा स्कूल में अतिरिक्त भवन के निर्माण करने की भी घोषणा की ताकि बच्चों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों को भर दिया गया है जल्द ही ददरियाड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य का पद भी भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा जोड़ने और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण करने के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई गई है। जिसके तहत इस साल के अंत तक सड़क सुविधा से वंचित गांवों के लिए सड़क निर्माण के लिए डीपीआर व अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने ददरियाड़ा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वैष्णवी माता मंदिर को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
इससे पूर्व, स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य उतम भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चम्ब्याल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णचंद चेला, तहसीलदार सुमन धीमान, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत, एसएचओ रमन चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, एसटी सेल के सचिव सुरेंद्र कुमार , प्रधान ग्राम पंचायत जंद्रोग श्रेष्ठा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अध्यापक, बच्चों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।