मौका : मेधावी 10 से 18 जून तक प्राप्त कर सकते हैं लैपटॉप
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावी छात्र छात्राओं को श्री निवास रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटाप 8 जून को जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्रवार बांटे गए।
यह जानकारी शिक्षा उपनिदेशक उच्च राज कुमार ने देते हुए बताया की जो मेधावी 8 जून को अपने लैपटाप किन्ही कारणो से प्राप्त नहीं कर सके है वे अब संबन्धित विधानसभा क्षेत्र अनुसार जैसे सदर विधानसभा के रा. व. मा. पा. कन्या बिलासपुर में, झंडुत्ता विधानसभा के रा. व. मा. पा. झंडुत्ता में, घुमारवीं विधानसभा के रा. व. मा. पा. छात्र घुमारवीं में तथा श्री नैना देवी विधानसभा के रा. व. मा. पा. स्वरघाट में स्कूल के समयानुसार दिनांक 10 जून से 18 जून तक प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होेने बताया कि सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता हैं कि मेधावी छात्र अपने साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि और विभाग द्वारा जारी किया हुआ फोटोयुक्त सत्यापित प्रपत्र साथ लाएँ। यदि कोई छात्र व छात्रा किसी कारण वश इन तिथियों में नहीं प्राप्त कर सकते तो उनके माता व पिता लैपटाप प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए संबन्धित स्कूलों को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से आदेश जारी कर दिये गए हैं।