अपराध/हादसे
हिमाचल : कार गहरी खाई में लुढ़की, दो लोग जख्मी

चंबा। हिमाचल प्रदेश मेें हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला चंबा के तीसा मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई है। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
हादसा तीसा मार्ग के साथ लगते ईड नाला के समीप पेश आया है। हादसे के दौरान मारूती कार में पर्यटक सवार थे। कार सड़क से करीब तीस मीटर गहरी खाई में लुढक गई। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने खाई से घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान कार चालक विकास निवासी बगोडी कियाणी और विवर्थ निवासी मैहला के रूप में हुई है।