ऊना जिले के ये 11 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

ऊना। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि हरोली के वार्ड नं० 9 में चंदर शेखर के घर से अमित के घर तक, एमसी ऊना के वार्ड नं० 1 में प्रदीप चड्डा के घर, लोअर अंदौरा के वार्ड नं० 5 में कुलदीप शर्मा के घर, टाहलीवाल के वार्ड नं० 3 में अजय कुमार के घर, नकड़ोह के वार्ड नं० 5 में पुनीत कुमार के घर, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 1 में भूपिंद्र सिंह के घर से राजिंद्र सिंह के घर तक, भलौण के वार्ड नं० 3 स्थित हरसा गांव में रामपाल के घर से सुरेश कुमार घर तक, टक्का के वार्ड नंबर 7 में ओम पाल के घर से गरीब दास के घर तक, गोंदुपर बल्ला के वार्ड नंबर 4 में रमन भारद्वाज के घर से पवन कुमार के घर तक, बीटन के वार्ड नंबर 2 में हरि नारायण के घर तथा बीटन के ही वार्ड नंबर 8 में दलीप सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।