अपराध/हादसेउत्तराखंडहरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी

दर्दनाक : छोटा भाई पानी में डूबा तो बड़ा बचाने उतरा, दोनों डूबे

खबर को सुनें

पौड़ी। उत्तराखंड की नदियों और गाड गदेरों में अक्सर छोटे बच्चों के डूबने की खबरें सामने आती रही हैं। 1 दिन पहले भी अलकनंदा नदी में दो किशोर डूब गए जिनका अभी तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ अलकनंदा नदी किनारे कल करीब चार 4 बजे खेलने गए थे और खेल खेल में दोनों नदी के तेज बहाव में आकर लापता हो गए। उनके साथ गए लड़कों ने काफी देर तक घर पर नहीं बताया बाद में अंधेरा होने पर भी जब बच्चे घर नहीं पहुंचे दोस्तों ने सब कुछ बताया। इसके दोनों के घर में कोहराम मच गया। आज भी एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।







आपको बता दें कि कल 05 फरवरी 2023 को उत्तराखंड एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दो बच्चे नदी में डूब गए है। जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया।




गौरतलब है कि धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना देवप्रयाग (पौड़ी गढ़वाल) के नीचे अलकनंदा नदी के किनारे समय 16:00 बजे करीब 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे,जिसमें से दो बच्चे शाम 17:00 बजे के आसपास घर वापस आ गए ,जिनके द्वारा काफी देर बाद बताया गया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष अभिषेक पुत्र हीरालाल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जोकि नदी के पास खेल रहे थे खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया जिस को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे किनारे आगे की ओर चले गया और जब वह काफी आगे निकल गया तो हम वहां से डर कर भाग गए। जिसके बाद उन दोनों का पता नहीं चल पाया।




इस घटना पर एस डी आर एफ श्रीनगर द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया ,परन्तु कुछ पता नही लग पाया। आज एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से सुबह ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button