शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
जंगल की आग में जिन्दा जल गया युवक, मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 45 किलोमीटर दूर ठियोग उपमंडल में किलरा गांव के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवक ऊना जिले के हरोली का रहने वाला था। युवक की पहचान जपन चौधरी( 21) के रूप में की गई है जो ठियोग में मजदूरी का काम करता था। युवक गत शनिवार को किलरा गांव के निकटवर्ती जंगल में लगी आग की चपेट में आ गया जहां वह शौच के लिए गया हुआ था। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।