राजनीति
यदुपति ठाकुर ने वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, रणनीति बनाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। वीरभद्र सिंह ने उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वीरभद्र सिंह ने उम्मीद जताई कि यदुपति ठाकुर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने में और अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। इस दौरान वीरभद्र सिंह के विधायक पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।