अपराध/हादसे
पुलिस ने बरामद की 144 बोतल देशी शराब

शाहतलाई।पुलिस थाना तलाई ने 144 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने मामले में एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, एएसआई अशोक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह स्टाफ के साथ गश्त पर थे तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से 144 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।