कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
गड़सा-दियार-भोसा सड़क कब बनेगी सरकार

कुल्लू। जिले की गड़सा-दियार-भोसा सड़क की खस्ताहालत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाका निवासी अभिषेक शर्मा राय, वैशाली शर्मा, पिंकी शर्मा अक्ष शर्मा, जीवन शर्मा और गंभीर दास शर्मा ने एक प्रेस बयान में बताया कि इस सड़क के काम की शुरुआत 1977 में कर्ण सिंह ने की थी। लेकिन इतने बरसों बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इलाके की जनता अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों तक, सबके पास गुहार लगाती रही है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा। उन्होंने सरकार से सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है।