…सोलन में जब स्वास्थ्य मंत्री ने गाई ग़ज़ल
सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डा. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में जन-जन तक केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी पंहुचाने में माडिया की भूमिका सराहनीय रही है। डा. सैजल गत रात्रि प्रेस क्लब सोलन द्वारा आयोजित ‘संगीतमयी शाम-2020’ को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। संगीत प्रेमी डा. सैजल ने भी इस अवसर पर ग़ज़ल ‘मैंने इक किताब लिखी है’ गाई।
डा. सैजल ने कहा कि प्रदेश में मीडिया ने न केवल लोगों को जागरूक बनाया है अपितु यह भी सुनिश्चित बनाया है कि सरकार तक लोगों की भावनाओं एवं अपेक्षाओं को त्वरित पंहुचाया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा समय-समय पर दी जा रही फीडबैक विभिन्न योजनाओं के उचित निर्धारण का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश में एक्टिव कोविड-19 रोगियों की संख्या में कमी आ रही है फिर भी हम सभी को जागरूक रहकर कोरोना संकट से पार पाना होगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सोलन में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कार्य आरम्भ कर पूर्ण किया जाएगा।
डा. सैजल ने प्रेस क्लब सोलन को अपनी एच्छिक निधि से 51,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया और जागरूकता का गहरा सम्बन्ध है तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की सफलता में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर सोलन के कलाकार अजय भाटिया एवं अन्य ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रेस क्लब सोलन के अध्यक्ष मनीष शारदा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता, अन्य अधिकारी, सोलन के प्रबुद्ध पत्रकार, प्रेस क्लब सोलन के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।