विविध
हिमाचल में घने बादल, भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार शाम होते होते लगभग सब इलाकों में घने बादल उमड़ आए हैं।इसके साथ ही प्रदेश की ऊंचाई वाली चोटियों पर रविवार शाम को बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 17 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शनिवार से प्रदेश में मौसम बदलने के आसार जताए हैं। शनिवार को दिवाली के दिन किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। रविवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी और अंधड़ की चेतावनी जारी हुई है।