अपराध/हादसे
गाड़ी में छुपाकर ले जा रहा था शराब, और ये हो गया

सिरमौर। पुलिस अधीक्षक सिरमौर के अनुसार पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम ने बीते रविवार को रात को चिलौण में नाकाबंदी की हुई थी। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान रात्रि में करीब 3:10 बजे सतौन की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार से आई, और नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी चालक गाड़ी को शिलाई की तरफ लेकर भगा ले गया। और नाकाबंदी से करीब 200 मीटर आगे गाड़ी चालक ने गाड़ी को एक तीखे मोड़ पर पलटा दिया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 17 गत्ता पेटियों के अंदर 204 देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। गाड़ी के चालक के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है।