शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में होने लगी मतदाता सूचियां अपडेट

मंडी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में विभिन्न शहरी नगर निकायों के गठन-विभाजन के चलते जो पंचायतें प्रभावित हुई हैं और जो क्षेत्र निकाय परिधि में नहीं लिए गए हैं, वहां नए वार्ड बनाने और उसके अनुरूप मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। 17 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान नए वार्ड बनाने के अलावा इलेक्टर्स मैपिंग व शिफ््िटंग का काम किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों के मतदाता संबंधित पंचायत सचिव से संपर्क कर इस संदर्भ में जानकारी ले सकते हैं।