विविध

मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने का मौका

खबर को सुनें

हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं से अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत 15 दिसंबर तक नए मतदाताओं के नाम इन सूचियों में दर्ज किए जाएंगे और किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके या मृत लोगों के नाम हटाए जाएंगे। इसके अलावा मतदाता सूचियों की अशुद्धियां भी दुरुस्त की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचों विस क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन आम जनता के निरीक्षण के लिए सभी मतदान केंद्रों, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध करवा दिया गया है। 15 दिसंबर तक कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों के इन प्रारूपों का निरीक्षण करके इनमें अपने नाम शामिल होने के बारे में पुष्टि कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के दावे और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के संबंध में आक्षेप 15 दिसंबर तक निर्धारित प्रपत्र पर दाखिल किए जा सकते हैं। ये दावे या आक्षेप अथवा अन्य आवश्यक संशोधन संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार या नायब तहसीलदार कार्यालय में दाखिल किए जा सकते हैं। ऑनलाइन दावे या आक्षेप दाखिल करने के लिए वैबसाइट एनवीएसपी डॉटइन पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए 5 और 6 दिसंबर को विशेष मुहिम चलाई जाएगी तथा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से भी दावे या आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 24 और 29 नवंबर को जिला में मोबाइल वैन और प्रत्येक विस क्षेत्र के एक-एक महत्वपूर्ण स्थल पर स्टॉल लगाकर भी लोगों के नाम मतदाता सूचियों मेंं शामिल किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button